इल्मे गैब
* कौन कब ? और कहाँ मेरेगा ? *
जंगे बद्र की एक रात चन्द जाँ - निसारो के साथ आप ﷺ मैदाने जंग का मुआयना फरमाया | उस वक्त आप ﷺ के दस्ते मुबारक में एक छडी थी आप ﷺ ने उसी छडी से जमीन पर लकीर बनाते थे और यह फरमाते जाते थें कि यह फुला काफिर के कत्ल होने की जगह है और कल यहाँ फुला काफिर की लाश पडी हुई मिलेगी | चुनान्चे ऐसा ही हुआ कि आप ने जिस जगह जिस काफिर की कत्ल - गाह बताई थी उस काफिर की लाश ठीक उसी जगह पाई गई | उन में से किसी एक ने लकीर से बाल बराबर तजावुज नही किया |
( अबू दाऊद जि. 2, सफा 364 )
( मुस्लिम शरीफ जि. 2, सफा 102, गजवा ए बद्र)
(सीरतुल मुस्तफा ﷺ)
Tags:
Hadith of the day