aapki shafaat Ka hakdar Kon
या रसुलअल्लाह सल्लल्लाहु अलैही वसल्लम! क़ियामत के दिन आपकी सफ़ाअत का हक़दार कोन होगा ?
हज़रत अबु हुरैरा रज़ियल्लाहु अनहु ने एक मरतबा रसुलअल्लाह सल्लल्लाहु अलैही वसल्लम से पुछा, या रसुलअल्लाह सल्लल्लाहु अलैही वसल्लम! क़ियामत के दिन आपकी सफ़ाअत का हक़दार कोन होगा??
आप सल्लल्लाहु अलैही वसल्लम ने फ़रमाया के--ऐ अबु हुरैरा(रज़ियल्लाहु अनहु)! मुझे अहदीस पर तुम्हारी ख़ाहीस को देख कर यही गुमान(अन्दाज़ा) हुआ था की ईस बात को तुम से पहले कोई पुछेगा,
फ़िर आप सल्लल्लाहु अलैही वसल्लम ने फ़रमाया की क़ियामत के दिन मेरी सफ़ाअत उसे नसीब होगी जो खुलूशे दिल से कलीमा ए तइयबा "ला ईलाह इल्ललाह मुहम्मदुर रसुलल्लाह का ज़िक्र करेगा।
(बुख़ारी शरीफ़)
●●●••सुब्हान अल्लाह••●●●
Tags:
Hadith of the day