khana Khani Ki OR Pani Pine Ki Hadees
हदीस : इकट्ठे होकर खाओ, अलग अलग न खाओ, की बरकत जमात के साथ है, और खड़े होकर न खाओ और न पिओ"
( इब्ने मजा, जिल्द-4, सफा-21, हदीस-3287 )
हदीस : गर्म खाना ठंठा कर लिया करो क्योंकी गर्म खाने मे बरकत नही होती",
( हाकीम, जिल्द-4, पेज-132 )
हदीस : कोई खाना खाए तो ओ उस वक्त
तक हाथ न धोये जब तक ओ ऊंगलियों को चाट न ले,
( बुखारी शरिफ )
हदीस : खाना खा कर शुक्र अदा करने वाले का दर्जा सब्र करने वाले रोजेदार के बराबर होता है...!!
( तिर्मिजी, हदीस-2021 )
Tags:
Hadith of the day