jume ka din tamaam dinon ka saradaar hai

jume ka din tamaam dinon ka saradaar hai

जुमे का दिन तमाम दिनों का सरदार है 

हदीस :- इब्ने माजा अबूतुल्लाब इब्ने अब्दुल मुन्ज़र और अहमद सअद इब्ने मआज़ रदियल्लाहु तआला अन्हुमा से रावी कि फ़रमाते हैं सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम जुमे का दिन तमाम दिनों का सरदार है अल्लाह के नज़दीक सबसे बड़ा दिन है और वह अल्लाह के नजदीक ईदे अजहा और ईदुल फित्र से बड़ा है। उसमें पाँच ख़सलतें हैं 

जुमे में 5 ख़सलतें यह हैं 

1. अल्लाह तआला ने उसी में आदम अलैहिस्सलाम को पैदा किया। 
2. उसी में जमीन पर उन्हें उतारा।
3. उसी में उन्हें वफ़ात दी। 
4. उसमें एक साअत ऐसी है कि बन्दा उस वक़्त जिस चीज़ का सवाल करे वह उसे देगा जब तक हराम का सवाल न करे। 
5. उसी दिन कियामत काइम होगी, कोई मुकर्रब फ़रिश्ता व आसमान व जमीन और हवा और पहाड़ और दरिया ऐसा नहीं कि जुमे के दिन से डरता न हो।


Post a Comment

Previous Post Next Post