MrJazsohanisharma

Kon sa Gunah Sab Se Badah He

Kon sa Gunah Sab Se Badah He

हज़रत अब्दुल्लाह इब्ने मसऊद रज़ियल्लाहु तआला अन्हु से मरवी है उन्होंने कहा कि मैंने हुज़ूर सल्लल्लाहो तआला अलैहि वसल्लम से पूछा कि या रसूल अल्लाह सल्लल्लाहो तआला अलैहि वसल्लम कौन सा गुनाह सबसे बड़ा है तो फरमाया कि तू अल्लाह का किसी को शरीक ठहराये हालांकि उसने तुझे पैदा किया फिर पूछा कि उसके बाद कौन सा तो आप सल्लल्लाहो तआला अलैहि वसल्लम फरमाते हैं कि तू अपनी औलाद को इस डर से क़त्ल करे कि वो तेरे साथ खायेगी

( बुखारी शरीफ,जिल्द 2,सफह 887 )

Post a Comment

Previous Post Next Post