Huzoor ki Khususiyat 01

Huzoor ﷺ ki Khususiyat 01


अकीदा :- हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम के अलावा दूसरे नबियों को किसी एक ख़ास कौम के लिए भेजा गया और हुजूर सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम तमाम मखलूक, इन्सानों, जिनों, फ़रिश्तों, हैवानात और जमादात सब के लिए भेजे गये। जिस तरह इन्सान के ज़िम्मे हुजूर की इताअत फ़र्ज़ और ज़रूरी है इसी तरह हर मखलूक पर हुजूर की फ़रमाबरदारी फ़र्ज़ और ज़रूरी है। 


अक़ीदा :- हुजूर अकदस सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम फ़रिश्ते, इन्सान, जिन्न, हूर, गिलमान, हैवानात, नबातात और जमादात ग़र्ज तमाम आलम के लिए रहमत हैं और मुसलमानों पर तो बहुत ही मेहरबान हैं।



📚 ( Bahar-E-Shariat ) 

Post a Comment

Previous Post Next Post