Kya Biwi Ko Bosa Lene Se Wazu Toot Jata Hai ?

Kya Biwi ko bosa Lene Se wazu toot jata hai ?

हदीस 178:- आइशा सिद्धीका رَضِیَ اللہُ تَعَالٰی عَنْہَا से रिवायत है कि नबी करीम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने (एक बार) मेरा बोसा लिया और वुजू नहीं किया।

हदीस 179:- आइशा رَضِیَ اللہُ تَعَالٰی عَنْہَا से रिवायत है कि नबी करीम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने (एक बार) अपनी किसी पत्नी को बोसा लिया और नमाज़ के लिये तशरीफ़ ले गये और वुजू नहीं किया। उर्वा बिन जुबैर कहते हैं कि मैंने कहाः वह आप ही होंगी, तो वह हँस पड़ी।

बीवी को बोसा लेने से वुजू टूट जाता हें ? 

हदीस 180:- इब्राहीम बिन मल्लद की सनद से आमश से रिवायत है, वह कहते हैं कि हमारे साथियों ने उर्वा मुज़नी से रिवायत किया, और वह आइशा رَضِیَ اللہُ تَعَالٰی عَنْہَا से यह हदीस रिवायत करते हैं।


फाइदाः- शौहर अगर अपनी बीवी का बोसा ले तो इस से वुजू पर कोई असर नहीं पड़ता, मगर शर्त यह है कि मज़ी न निकले।

📚 ( सुनन् अबू दावूद / पहला भाग / 93 )

Post a Comment

Previous Post Next Post